Spread the love

सरयू नदी में फंसी महिला का रेस्क्यू, जिला अस्पताल में हुई मौत

📌 संवाददाता – सीमा खेतवाल

बागेश्वर। बुधवार 28 अगस्त 2025 की शाम लगभग 6:20 बजे डीसीआर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि बागेश्वर नगर क्षेत्र नुमाईसखेत के पास सरयू नदी के तेज बहाव में एक महिला फंसी हुई है। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन इंचार्ज एलएफएम गणेश चन्द्र के नेतृत्व में फायर रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंची। वहां पता चला कि 62 वर्षीय बसन्ती देवी पत्नी राधेश्याम, निवासी कट्ठायात बाड़ा, बागेश्वर नदी के बीच एक बड़े पत्थर पर फंसी हुई थीं।

रेस्क्यू अभियान में एलएफएम गणेश चन्द्र और एफएम राजेंद्र तिरवा ने आवश्यक उपकरणों के साथ नदी के जोखिम भरे बहाव का सामना करते हुए महिला तक पहुंचने में सफलता पाई। महिला को सुरक्षित करने के बाद स्ट्रेचर के माध्यम से फायर रेस्क्यू टीम, कोतवाली पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें नदी के पार लाया गया। इस दौरान कोतवाली बागेश्वर के निरीक्षक कैलाश सिंह नेगी भी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद थे। रेस्क्यू टीम ने महिला को पुलिस के सुपुर्द किया और पुलिस द्वारा जिला अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने जांच के उपरांत महिला को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में मृतका के पुत्र संतोष प्रसाद एवं अन्य परिजन पहले से ही मौजूद थे।

करीब एक घंटे तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में एलएफएम गणेश चन्द्र, एलएफएम आनंद सिंह, चालक चन्द्र प्रकाश एवं जगदीश चन्द्र, एफएम सोहन लाल (मीडिया प्रभारी), एफएम राजेंद्र तिरवा, एफएम सूर्य प्रकाश, एफएम अनिकेत सिंह, एफएम नीरज रावत, एफएम दीपक कुमार, एफडब्ल्यू हिना और एफडब्ल्यू रश्मि शामिल रहे।


Spread the love