Spread the love

हल्द्वानी: पुलिसकर्मी की थप्पड़ से आहत युवक ने की आत्महत्या, कोटाबाग चौकी इंचार्ज और कांस्टेबल लाइन हाजिर

हल्द्वानी (नैनीताल)। नैनीताल जिले के कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटाबाग पुलिस चौकी में शुक्रवार देर शाम एक चेकिंग अभियान के दौरान हुए विवाद ने गंभीर मोड़ ले लिया। भाजपा नेता के बेटे को कथित तौर पर पुलिसकर्मी द्वारा थप्पड़ मारे जाने से आहत युवक ने आत्महत्या कर ली। इस मामले ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है।

सूत्रों के अनुसार, चेकिंग के दौरान किसी बात को लेकर पुलिसकर्मी और भाजपा नेता के बेटे के बीच बहस हो गई, जिसके बाद कांस्टेबल परमजीत ने युवक को थप्पड़ मार दिया। यह घटना कोटाबाग चौकी प्रभारी प्रवीण तिब्बतिया की मौजूदगी में हुई। पुलिस के व्यवहार से आहत युवक ने कुछ ही देर बाद आत्महत्या कर ली, जिससे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया।

घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए कोटाबाग चौकी इंचार्ज प्रवीण तिब्बतिया और कांस्टेबल परमजीत को लाइन हाजिर कर दिया है।

एसएसपी ने इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा रामनगर के क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे को सौंपा है। एसएसपी मीणा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि,

“इस प्रकरण को गंभीरता से लिया गया है। यदि जांच में कोई भी पुलिसकर्मी दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

घटना के बाद क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और पीड़ित परिवार से भी संपर्क कर घटना की जानकारी ली जा रही है। मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया गया है।


Spread the love