Spread the love

मोटरसाइकिल सवार युवक की हुई दर्दनाक मौत,

लालकुआं में ट्रांसपोर्टनगर के पास ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत,

लालकुआं। देर रात फेरी लगाकर घर को जा रहे मोटरसाइकिल सवार की ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में ट्रक से जबरदस्त भिड़ंत हो गयी जिसके चलते एसटीएच चिकित्सालय ले जाते समय मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई, पुलिस द्वारा दुर्घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है।

मोहम्मद इस्लाम पुत्र हफीक अहमद उम्र 36 वर्ष ग्राम कुमरा तहसील इज्जतनगर जिला बरेली (उत्तर प्रदेश) उत्तराखंड में फेरी लगाकर कपड़ों की बिक्री किया करता था, जो कि पूरे दिन भर की बिक्री कर शाम को बरेली स्थित अपने घर को जा रहा था

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद इस्लाम शुक्रवार की रात लगभग 9:15 बजे लाल कुआं से किच्छा की ओर मोटरसाइकिल संख्या:-यूपी 25सीडब्ल्यू/ 5779   से जैसे ही लालकुआं ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में पहुंचा उसी वक़्त 16 टायरा ट्रक संख्या:-यूपी 25ईटी/ 6049  के चालक ने अचानक लापरवाही से ट्रक मोड़ दिया, जिससे मोटरसाइकिल और ट्रक की सीधी भिड़ंत हो गई, दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार का हेलमेट पूरी तरह टूट कर चकनाचूर हो गया मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस की 112 सेवा द्वारा तुरंत ही घायल को हल्द्वानी अस्पताल की ओर को ले जाया जा रहा था रास्ते में आई 108 में उसे शिफ्ट कर दिया गया, तथा डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी पहुंचने से पूर्व ही मोटरसाइकिल सवार ने दम तोड़ दिया

 


Spread the love