दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा
Spread the love

रजत जयंती पर आँचल दुग्ध संघ ने रचा इतिहास | Aanchal Dairy Cooperative Achieves New Milestone in Membership Drive

रजत जयंती पर आँचल ने रचा नया इतिहास — सहकारिता की मिसाल

आँचल दुग्ध संघ रजत जयंती समारोह 2025
आँचल दुग्ध संघ रजत जयंती समारोह 2025

Aanchal Dairy Cooperative Rajat Jayanti 2025: लालकुआं (Nainital)। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (Aanchal Dairy Cooperative Society) ने अपनी रजत जयंती (Rajat Jayanti) पर ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। अध्यक्ष मुकेश बोरा के नेतृत्व में चलाए गए “डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान” के अंतर्गत संघ ने निर्धारित लक्ष्य से अधिक दुग्ध उत्पादकों को सदस्य बनाया।

इस विशेष अभियान के दौरान 151 नए दुग्ध उत्पादक (milk producers) सहकारी समिति से जुड़े, जिससे संघ की कुल सदस्य संख्या 34,604 तक पहुँच गई। यह उपलब्धि उत्तराखंड में सहकारिता की मजबूत जड़ों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी का प्रतीक है।

📎 यह भी पढ़ें:👉रजत जयंती समारोह लालकुआं दूध संघ

👉Aanchal Dugdh Sangh द्वारा रजत जयंती पर नौ दिवसीय आयोजन

दुग्ध उत्पादकों का बढ़ा भरोसा — सहकारिता की नई दिशा

अभियान के तहत संघ की टीमों ने गांव-गांव जाकर दुग्ध उत्पादकों को सहकारी सदस्यता (cooperative membership) के लाभ, पारदर्शी मूल्य भुगतान, तकनीकी सहायता और प्रशिक्षण योजनाओं की जानकारी दी।

दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि –

“यह अभियान ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। आने वाले समय में और अधिक दुग्ध उत्पादकों को सहकारिता से जोड़ने का लक्ष्य है।”

अभियान में वित्त प्रभारी उमेश पठालनी, प्रशासन प्रभारी संजय सिंह भाकुनी, महिला डेयरी सहायक प्रबंधक गीता ओझा, और अन्य सदस्य शामिल रहे।


Spread the love