आंचल ने लांच किया 6 लीटर पॉलीपेक में स्टेंडर्ड दूध एवं शहद
हल्द्वानी/नैनीताल – नैनीताल दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ ने रविवार को 6 लीटर पॉलीपेक में स्टेंडर्ड / फूल क्रीम दूध व आँचल शहद की लांचिंग की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व दर्जा राज्य मंत्री दीपक मेहरा ने कहा कि पशुपालकों को पशुओं को पौष्टिक आहार,रख-रखाव और स्वास्थ्य संबंधी ध्यान रखने और पूरी तरह वैज्ञानिक तरीके से पशुपालन पर जोर दिया।
नैनीताल दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि दुग्ध उत्पादकों के हित मे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दुग्ध के दामों में 12 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दुग्ध उत्पादकों को लाभ दिलाने में कीर्तिमान स्थापित किया है। दर्जा मंत्री सुरेश भट्ट ने कहा कि पशु पालकों के हितों को लेकर प्रदेश की धामी सरकार गंभीर है और पशुपालकों को उनके दुग्ध उत्पादों का भरपूर मूल्य मिल रहा है। वहीं इस कार्यक्रम में महिलाओं और युवाओं को पशुपालन से जोड़ उन्हें रोजगार मुहैया करवाने और स्वावलंबी बनाने पर जोर दिया गया।

