एबीवीपी बागेश्वर ने विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, परीक्षाफल में देरी और त्रुटियों पर जताई नाराज़गी
संवाददाता सीमा खेतवाल
बागेश्वर, 12 अप्रैल:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) बागेश्वर इकाई ने आज परिसर निदेशक को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के परीक्षा नियंत्रक को विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं से अवगत कराया गया।
ज्ञापन में कहा गया कि बीए, बीएससी और बीकॉम के पांचवे सेमेस्टर की परीक्षाएं दो माह पूर्व सम्पन्न हो चुकी हैं, लेकिन अब तक विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षाफल घोषित नहीं किया गया है। इस कारण छात्र-छात्राओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
इसके अतिरिक्त, पहले से जारी हुए परीक्षाफलों में भी कई त्रुटियां पाई जा रही हैं, जिन्हें अब तक संशोधित नहीं किया गया है। इससे विद्यार्थियों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
एबीवीपी ने मांग की कि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए ताकि छात्रों की शैक्षणिक प्रक्रिया बाधित न हो। संगठन ने परिसर निदेशक के माध्यम से परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन प्रेषित कर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
