Spread the love

नक्शा पास न करने वाले भवनों के खिलाफ कार्रवाई, 40 भवनों को पाया गया अवैध, 25 भवनों को नोटिस

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की टीम ने नैनीताल और भवाली क्षेत्र में 100 वर्ग गज से कम के प्लॉटों/भूखंडों की रजिस्ट्री बैनामों की जांच हेतु सर्वेक्षण और सत्यापन कार्य जारी रखा है। बुधवार को भी यह कार्य जारी रहा और इस दौरान 25 भवनों को नोटिस जारी किए गए।

सचिव जिला विकास प्राधिकरण, विजयनाथ शुक्ला के नेतृत्व में नैनीताल और भवाली क्षेत्र में चलाए गए सत्यापन अभियान में भवाली के रेहड़ क्षेत्र में 40 भवनों का सत्यापन किया गया। इन भवनों में से किसी का भी भवन नक्शा पास नहीं था और सभी अवैध पाए गए। इसके अलावा, जिन व्यक्तियों के नाम पर ये भवन थे, उनमें से अधिकांश ने अपने घरों को दूसरों को दे रखा था, जो मौके पर टीम को मिला।

वहीं, बुधवार को ही प्राधिकरण की टीम ने नैनीताल में पहले किए गए सत्यापन के दौरान चिन्हित किए गए 25 भवनों के स्वामियों को नोटिस जारी किया। सचिव जिला विकास प्राधिकरण ने बताया कि नोटिस के बाद सम्बंधित व्यक्तियों द्वारा नियमानुसार नक्शा पास करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस संबंध में प्राधिकरण द्वारा समय भी दिया जा रहा है, जिसके बाद नियमों के उल्लंघन पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love