कैंची धाम मेले की सुरक्षा तैयारियों का ADG लॉ एंड ऑर्डर ने किया स्थलीय निरीक्षण, कहा—श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि
नैनीताल/भवाली। आगामी 15 जून 2025 को आयोजित होने वाले कैंची धाम स्थापना दिवस मेले को लेकर उत्तराखंड पुलिस की तैयारियां जोरों पर हैं। गुरुवार को ADG अपराध एवं कानून व्यवस्था श्री वी. मुरुगेशन ने कैंची धाम पहुंचकर सुरक्षा, यातायात और भीड़ नियंत्रण व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र श्रीमती रिधिम अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। ADG मुरुगेशन ने मंदिर में बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया, तत्पश्चात मंदिर परिसर, पार्किंग स्थलों, प्रमुख मार्गों और भीड़ संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की।
निरीक्षण उपरांत समीक्षा गोष्ठी और निर्देश
निरीक्षण के बाद आयोजित समीक्षा गोष्ठी में SSP नैनीताल ने अब तक की गई तैयारियों का प्रस्तुतीकरण किया। ADG महोदय ने मेले को सफल, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने हेतु निम्नलिखित निर्देश दिए:
-
श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु आयोजकों व मंदिर समिति के साथ समन्वय आवश्यक।
-
अनुमानित संख्या के अनुसार प्रवेश-निकासी की योजना तैयार की जाए।
-
भीड़ प्रबंधन हेतु वालंटियर्स की सहायता ली जाए।
-
कंट्रोल रूम स्थापित कर जिम्मेदार अधिकारी तैनात किए जाएं।
-
CCTV व ड्रोन की मदद से 24×7 निगरानी सुनिश्चित हो।
-
सोशल मीडिया सेल सक्रिय रहते हुए अफवाहों पर त्वरित कार्रवाई करे।
-
क्षेत्र को जोन और सेक्टरों में बाँटकर बल की तैनाती हो।
-
सादी वर्दी में पुरुष और महिला पुलिस भीड़ में मौजूद रहें।
-
BDS टीम संदिग्ध वस्तुओं की लगातार जांच करती रहे।
-
रूट डायवर्जन प्लान तैयार कर प्रचार-प्रसार किया जाए।
-
शटल सेवाओं का सुचारू संचालन हो।
-
सभी पार्किंग स्थलों पर पर्याप्त बल तैनात किया जाए।
-
प्रवेश और निकासी के अलग द्वार चिन्हित किए जाएं।
-
दर्शनार्थियों की संख्या के अनुसार ही प्रवेश अनुमति दी जाए।
-
रूट मैप, पार्किंग व सूचना से संबंधित फ्लेक्स बोर्ड प्रमुख स्थानों पर लगाए जाएं।
-
श्रद्धालुओं से विनम्र व्यवहार सुनिश्चित हो।
-
हर संवेदनशील गतिविधि की वीडियोग्राफी कराई जाए।
-
पुलिस बल सेवा, सजगता और जनसुरक्षा की भावना से कार्य करें।
मेले की सुरक्षा के लिए 03 PAC कंपनियों सहित 800 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है। सभी बलों को क्षेत्रवार जिम्मेदारी देकर समय से ब्रीफिंग की जा रही है।
ADG मुरुगेशन ने स्पष्ट किया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुचारु यातायात, और भीड़ नियंत्रण राज्य पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी तैयारियां समयबद्ध, संवेदनशील और व्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित की जाएंगी।
गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक सिटी हल्द्वानी, एसपी क्राइम/यातायात, सभी क्षेत्राधिकारी, एलआईयू निरीक्षक, प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल एवं भवाली थानाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

