चिन्हांकन के बाद भी अतिक्रमण बरकरार, प्रशासन ने दी सख्त चेतावनी
एडीएम विवेक रॉय के नेतृत्व में चला अभियान, अवैध कब्जे हटाने के निर्देश
हल्द्वानी। शनिवार को महिला अस्पताल से मंगलपड़ाव तक प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण कार्य को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया। अपर जिलाधिकारी विवेक रॉय, नगर आयुक्त ऋचा सिंह और उपजिलाधिकारी राहुल साह के नेतृत्व में नगर निगम, विद्युत विभाग और लोनिवि की संयुक्त टीम ने क्षेत्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान यह सामने आया कि पूर्व में चिन्हांकन के बावजूद कुछ दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। इस पर अपर जिलाधिकारी ने संबंधित दुकानदारों को जल्द से जल्द स्वयं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।
एडीएम रॉय ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण का कार्य पूरी तरह मानकों के अनुरूप किया जा रहा है, जैसे कि अन्य चौराहों पर किया गया है। इस दौरान मौके पर अवैध रूप से लगे फड़-ठेलों को भी हटाया गया।
उन्होंने कहा कि जिन नहरों पर अतिक्रमण किया गया है, वहां से भी अतिक्रमण हटाया जाएगा। निरीक्षण के समय लोनिवि और विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता, नगर निगम के अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
