Spread the love

हल्द्वानी: फतेहपुर क्षेत्र के चौंसला गांव में अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त, एसडीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

फतेहपुर क्षेत्र अंतर्गत चौंसला गांव में सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण के मामलों को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार शाम उपजिलाधिकारी (एसडीएम) हल्द्वानी राहुल शाह ने राजस्व विभाग की टीम के साथ संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान टीम ने सरकारी भूमि पर वर्तमान अतिक्रमण की स्थिति का जायज़ा लिया तथा पूर्व में जारी किए गए अतिक्रमण हटाने के आदेशों का भौतिक सत्यापन किया। जांच के दौरान यह सामने आया कि कई स्थानों पर अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा स्वयं ही अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जबकि कुछ जगहों पर अभी भी प्रशासनिक कार्रवाई की आवश्यकता बनी हुई है।

पूर्व में 9 अतिक्रमणकर्ताओं को जारी किए गए नोटिसों के अनुपालन की स्थिति का भी मौके पर आकलन किया गया। इनमें से 5 स्थानों पर, जिनमें एक मस्जिद से सटा निर्माण भी शामिल है, अतिक्रमणकर्ताओं ने स्वेच्छा से निर्माण हटाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।

एसडीएम राहुल शाह ने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि संबंधित भूमि का पुनः सीमांकन किया जाए तथा सभी अभिलेखों को अद्यतन एवं व्यवस्थित रूप से संधारित किया जाए। साथ ही पटवारी एवं लेखपाल को निर्देश दिए गए कि वे जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें और शेष अतिक्रमणों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रशासन सरकारी भूमि के संरक्षण एवं अवैध कब्जों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार मनीषा बिष्ट, राजस्व निरीक्षक अशरफ अली, लेखपाल अनिता पांडे एवं अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।


Spread the love