भारतीय सेना के सम्मान में अधिवक्ताओं की तिरंगा यात्रा, आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश
नैनीताल : भारतीय सेना के अदम्य साहस और वीरता के प्रति सम्मान व्यक्त करने के उद्देश्य से अधिवक्ता परिषद उत्तराखंड हाईकोर्ट इकाई, नैनीताल के तत्वावधान में आज दिनांक 22 मई 2025 को सायं 4 बजे तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस आयोजन के माध्यम से हाल ही में हुए पहलगांव आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की गई तथा देश की सुरक्षा में समर्पित भारतीय सेना को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने का संकल्प लिया। तिरंगा यात्रा में हाईकोर्ट नैनीताल के 100 से अधिक अधिवक्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
यात्रा का सफल संचालन अधिवक्ता परिषद उत्तराखंड हाईकोर्ट इकाई, नैनीताल के अध्यक्ष लोकेन्द्र डोभाल, कार्यकारी अध्यक्ष बिरेन्द्र सिंह अधिकारी एवं महामंत्री अनिल कुमार जोशी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में अधिवक्ता परिषद उत्तराखंड की प्रदेश अध्यक्ष जानकी सूर्या, उत्तराखंड राज्य के महाधिवक्ता एस. एन. बाबुलकर, मुख्य स्थाई अधिवक्ता सी. एस. रावत, शासकीय अधिवक्ता अमित भट्ट, वरिष्ठ अधिवक्ता जी. एस. संधू, पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिंह रावत, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव वीरेंद्र रावत, संदीप टंडन, एस. के. मंडल, प्रमोद बेलवाल, नंदन सिंह कन्याल, पंकज चतुर्वेदी, राजीव बिष्ट, अंजलि भार्गव, तपन सिंह, भास्कर जोशी, राहुल कंसल, सीमा साह, विपुल शर्मा, ममता जोशी, काशिफ जाफरी सहित अनेक अधिवक्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस तिरंगा यात्रा में महिला अधिवक्ताओं की भी उल्लेखनीय भागीदारी रही, जिन्होंने देशभक्ति और साहस का संदेश समाज तक पहुँचाया।

