18 साल के लम्बे बनबास के बाद नैनीताल जिले के रामगढ़ ब्लॉक के देवद्वार में रामलीला का होने जा रहा मंचन
स्थानीय युवा मनोज सिंह नेगी ने बताया की जब वो छोटे थे तब लास्ट बार रामलीला 2005 में हुई थी तब लव कुश कांड हुआ था तो वह 3 किलोमीटर दूर अपने गांव से देवद्वार पैदल रामलीला देखने जाते थे उसके बाद अभी तक रामलीला नही हो पाई थी इस बार यूथ रामलीला कमेटी देवद्वार द्वारा रामलीला का आयोजन किया जा रहा है जिससे क्षेत्रीय लोगो में खुशी का माहौल है |
मनोज सिंह नेगी जी का कहना है रामलीला 12 अक्टूबर से होगी तो बच्चे ओर युवा रामलीला की तैयारी में जुट गये है ओर आजकल तालीम चल रही है जिसमे बच्चे ओर युवा लोग बड़ चढ़कर भाग ले रहें हैं