Spread the love

हल्द्वानी में कार भिड़ंत के बाद बवाल, रिवॉल्वर से फायरिंग, युवक घायल

कार टक्कर के बाद बढ़ा विवाद, एक पक्ष ने निकाली रिवॉल्वर, चली गोली, युवक घायल

हल्द्वानी शहर में गुरुवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब दो कारों की मामूली टक्कर के बाद बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष ने रिवॉल्वर निकालकर फायरिंग कर दी। घटना रामपुर रोड स्थित सरगम सिनेमा पेट्रोल पंप के पास की है, जहां दो गाड़ियों की भिड़ंत के बाद दोनों पक्षों में पहले बहस हुई, फिर हाथापाई और अंततः गोली चलने तक नौबत आ गई। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित पक्ष ने हमलावरों पर जानलेवा हमला करने, पथराव और फायरिंग के गंभीर आरोप लगाए हैं।

क्या हुआ था घटनास्थल पर?

जीबी पंत मार्ग निवासी एक युवक ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त के साथ कार से हल्द्वानी की ओर जा रहा था। जब वे रामपुर रोड पर सरगम सिनेमा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी दूसरी दिशा से आ रही कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि युवक का दोस्त बुरी तरह घायल हो गया।

जब वे घायल दोस्त को अस्पताल ले जाने लगे, तभी दूसरी कार में सवार व्यक्ति ने अपने साथियों को फोन कर मौके पर बुला लिया। इसके बाद आरोपियों ने उनकी कार पर पत्थर फेंके और उन पर हमला कर दिया। इस दौरान एक व्यक्ति ने रिवॉल्वर निकालकर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। गनीमत रही कि कोई गोली नहीं लगी, लेकिन हमला जानलेवा था।

पीड़ित युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि आरोपियों ने न केवल मारपीट की, बल्कि फायरिंग करके उनकी जान लेने की कोशिश की। तहरीर में यह भी उल्लेख किया गया है कि उसके दोस्त को गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित ने मांग की है कि सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।


Spread the love