चार महीने बाद होनी थी शादी, किस्मत ने पहना दिया कफन
हंसती-खिलखिलाती बेटी को नहीं मिला शादी का दिन देखने का मौका
अल्मोड़ा। धौलछीना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। जिस घर में कुछ महीनों बाद बेटी की शादी की तैयारियां होनी थीं, वहां अब गमगीन सन्नाटा पसरा है। मूलरूप से बबूरिया नायल निवासी और धौलछीना में होटल व्यवसाय चला रहे लाल सिंह मेहरा की 23 वर्षीय पुत्री कमला की अचानक हुई मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
मंगलवार दोपहर की बात है, जब कमला रोज की तरह बकरियों के लिए चारा लाने के बाद घर लौटी और स्नान करने के लिए बाथरूम में गई। परिजनों के अनुसार, अचानक उसे सीने में तेज दर्द महसूस हुआ और वह अचेत होकर गिर पड़ी। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
देर शाम सेराघाट स्थित सरयू तट पर कमला का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी पहुंचे और नम आंखों से विदाई दी।
परिजनों के अनुसार, कमला की शादी पहले अप्रैल में तय हुई थी, लेकिन बड़े भाई को छुट्टी नहीं मिलने के कारण उसे नवंबर तक टाल दिया गया था। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। जिस जोड़े की खरीदारी की बात चल रही थी, उसकी जगह अब परिजनों को बेटी के लिए कफन खरीदना पड़ा।
कमला की असामयिक मृत्यु से न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे धौलछीना क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। व्यापार मंडल धौलछीना के महासचिव चंदन सिंह मेहरा के आह्वान पर शोक स्वरूप आधे दिन बाद स्थानीय बाजार बंद रखा गया।
क्षेत्रीय विधायक मनोज तिवारी ने भी शोक संतप्त परिवार के घर पहुंचकर संवेदना व्यक्त की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
