अल्मोड़ा, उत्तराखंड:पीएमजीएसवाई कुमाऊं क्षेत्र में गुणवत्ता शिकायतों पर शासन की सख्त कार्रवाई
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के अंतर्गत कुमाऊं क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर प्राप्त शिकायतों के मद्देनजर शासन ने सख्त कदम उठाते हुए तत्काल प्रभाव से मुख्य अभियंता (PMGYSY), अल्मोड़ा एस.एन. सिंह को उनके मूल विभाग सिंचाई विभाग में वापस भेजने का निर्णय लिया है।
यह कार्रवाई सचिव ग्राम्य विकास के निर्देश पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तराखंड ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण (URDA), हिमांशु खुराना द्वारा जारी आदेश के तहत की गई है। एस.एन. सिंह के स्थान पर पीएमजीएसवाई वृत्त ज्योलीकोट के अधीक्षण अभियंता को कार्यभार सौंपा गया है।
मुख्य अभियंता पर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुधारने में विफलता, पर्यवेक्षण में कमी, अधीनस्थों पर नियंत्रण की कमी तथा मुआवजा वितरण में धीमी प्रगति जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे।
इसके अतिरिक्त, गुणवत्ता शिकायतों पर समयबद्ध कार्रवाई न करने के कारण कई अन्य अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। इनमें अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार, प्रभारी अधिशासी अभियंता ज्ञानेश चंद्र उपाध्याय, सहायक अभियंता के. एन. सती, अधिशासी अभियंता मीना भट्ट, तथा सहायक अभियंता संजय तिवारी शामिल हैं।
संबंधित अधिकारियों से 48 घंटे के भीतर संतोषजनक जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है।
हालांकि जांच में जिन सड़कों को लेकर शिकायतें दर्ज हुई थीं, उनकी गुणवत्ता को संतोषजनक पाया गया है, फिर भी शासन द्वारा की गई यह कार्रवाई प्रशासनिक जवाबदेही और पारदर्शिता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

