Spread the love

बदियाकोट के पास गहरी खाई में गिरी आल्टो कार, पुलिस द्वारा चार शवों का रेस्क्यू

दिनांक 01/01/2025 को कपकोट पुलिस, फायर स्टेशन और SDRF को सूचना मिली कि बदियाकोट के पास एक आल्टो कार गहरी खाई में गिर गई है, और गाड़ी में सवार व्यक्तियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही थी। सूचना मिलते ही फायर रेस्क्यू टीम, SDRF और थाना कपकोट पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।

मौके पर पहुंचकर, टीम ने पिंडर नदी के ऊपर चट्टान में फंसी तीन शवों को कड़ी मशक्कत के बाद रोप स्ट्रेचर की सहायता से रात के समय खाई से बाहर निकाला। हालांकि, एक शव उस समय बरामद नहीं हो पाया था।

दिनांक 02/01/2025 को पुनः सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें missing व्यक्ति का शव पिंडर नदी के किनारे से बरामद किया गया। रेस्क्यू टीम ने शव को स्ट्रेचर में बांधकर 250 मीटर ऊपर रोड तक लाया। अब शवों का पोस्टमॉर्टम से संबंधित अग्रिम कार्यवाही जारी है।

यह रेस्क्यू अभियान पुलिस और रेस्क्यू टीम की तत्परता और मेहनत का परिणाम रहा, जो किसी भी घटना में जानमाल की रक्षा के लिए निरंतर संघर्षरत हैं।


Spread the love