नैनीताल पुलिस और नाविकों की तत्परता से महिला की जान बचाई, कर्तव्यनिष्ठा और मानवता का अद्भुत उदाहरण
06 अप्रैल 2024 की रात को मल्लीताल क्षेत्र स्थित बोट स्टैंड के पास एक दर्दनाक घटना घटी। जब प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) निवासी एक महिला सेल्फी लेने के दौरान रैलिंग से पैर फिसलने के कारण नैनीताल झील में गिर गई, तो पास ही तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्परता और साहस का परिचय देते हुए महिला की जान बचाई।
पिकेट ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल मनोज कुमार और आईआरबी कांस्टेबल मनोहर सिंह के अलावा, चीता मोबाइल की टीम ने तत्काल स्थिति का आकलन किया। इसके बाद, स्थानीय नाविकों की मदद से महिला को झील से बाहर निकाला और तुरंत बीडी पांडे चिकित्सालय भेजा, जहां उसका उपचार किया गया।
इस घटना ने स्थानीय पुलिसकर्मियों और नाविकों की कर्तव्यनिष्ठा और मानवता को उजागर किया। उनकी तत्परता और साहस ने एक कीमती जीवन को बचा लिया और यह एक प्रेरणादायक उदाहरण बना।
