नैनीताल जिले में धूमधाम से मनाया आजादी का अमृत पर्व, किया आजादी के वीरों को श्रद्धांजलि देते हुए नमन
नैनीताल:- 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर के अवसर पर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने नैनीताल स्थित कार्यालय के प्रांगण में ध्वजा रोहण किया। इस दौरान उन्होंने आजादी के वीरों को नमन करते श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी कार्यालय के प्रांगण में देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह 9:30 बजे मुख्य अतिथि नैनीताल विधायक सरिता आर्या ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने आजादी के वीरों को श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया। कहा कि आजादी के वीरों के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। साथ ही हर व्य़क्ति को देश प्रेम की भावना से कार्य करना चाहिए। जिससे देश प्रगति की ओर अग्रसर हो।
इस दौरान जिलाधिकारी वंदना सिंह ने स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वोच्च न्योछावर करने वाले परिवार के आश्रित कुंवर सिंह नेगी और कैलाश सिंह बिष्ट को सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या और जिलाधिकारी ने जनपद के कार्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने कर्मचारियों को सम्मानित किया।जिसमें जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कमल मेहरा, ग्रामीण निर्माण विभाग से महेंद्र सिंह कनवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास विभाग से नंदन सिंह नेगी, खंड विकास विभाग अधिकारी विभाग रामगढ़- हल्द्वानी से राजेंद्र सिंह राणा,संजय डबराल, जिला चिकित्सा से पर्यावरण मित्र गोमती और आशा कार्यकर्ती कमला कुंजवाल, पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम रामनगर से देवेंद्र आर्या, जिला सहायक निबंधक सहकारी समितियां लीला बोहरा,जिला समाज कल्याण विभाग से तारा सिंह मेहरा, लोक निर्माण विभाग से जीवन चंद्र पांडे, प्रकाश चंद्र को सम्मानित किया गया।
इसके बाद जिलाधिकारी ने डांट में महात्मा गांधी , दर्शन घर पार्क डा. भीम राव अंबेडर और शहीद मेजर राजेश अधिकारी औऱ पंत पार्क में गोविंद बल्लभ पंत की मूर्ति पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किया। इस दौरान एडीएम पीआर चौहान,शिवचरण द्विवेदी, एसडीएम प्रमोद कुमार, तहसीलदार मीनाक्षी मकराना समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।
नैनीताल पुलिस ने धूमधाम से मनाया आजादी का अमृत पर्व, एसएसपी नैनीताल समेत सभी पुलिस बल ने ध्वजारोहण कर दी तिरंगे को सलामी
आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज नैनीताल पुलिस ने जनपद के सभी थानों, कार्यालयों तथा इकाइयों में देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा पुलिस लाइन नैनीताल में ध्वजारोहण किया गया और सभी पुलिस अधिकारियों व कार्मिकों को बधाई दी।
देश के गौरव तिरंगे झंडे को सलामी सम्मान देकर स्वतंत्रता दिलाने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों तथा देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर योद्धाओं का स्मरण किया गया। उनके द्वारा अपने वक्तव्य में सभी अधिनस्थों को एक महान और विकसित भारत बनाने के लिए देश प्रेम की अलख जगाने तथा सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर लोकतंत्र की रक्षा करने के साथ जनपद में शांतिपूर्ण वातावरण स्थापित कर समृद्धवान बनाने हेतु अपना अहम योगदान देने की बात कही गई।
इस अवसर पर श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री हरबंस सिंह, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल, श्री नितिन लोहनी, सीओ हल्द्वानी, श्रीमती संगीता, सीओ लालकुआं, श्री सुमित पांडे लोहनी, सीओ नैनीताल/भवाली, श्री भूपेंद्र सिंह भंडारी, श्री गौरव किरार मुख्य अग्निशमन अधिकारी नैनीताल समेत थाना प्रभारियों, अग्निशमन अधिकारियों द्वारा भी पुलिस कार्यालय, बहुद्देशीय भवन हल्द्वानी, सीओ कार्यालयों, थानों और फायर स्टेशनों में अधीनस्थ पुलिस बल के साथ मिलकर तिरंगे को सलामी दी गई।
