Spread the love

प्रेमिका से नाराज़ युवक ने खा लिया जहरीला जंगली मशरूम, हालत गंभीर

नैनीताल (भवाली) । भवाली क्षेत्र से एक अजीबोगरीब और चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां प्रेमिका से नाराज़ एक युवक ने जंगल में जाकर जहरीला जंगली मशरूम खा लिया। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह जंगल में बेहोशी की हालत में मिला।

जानकारी के अनुसार, भवाली निवासी युवक का एक युवती से लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। लेकिन हाल के दिनों में पारिवारिक कारणों से दोनों के बीच दूरियां बढ़ गई थीं। बताया जा रहा है कि युवती युवक से दूरी बना रही थी, जिससे युवक मानसिक रूप से बेहद आहत हो गया।

युवक के दोस्तों के अनुसार, उसने प्रेमिका से कई बार संपर्क साधने और मिलने की कोशिश की, लेकिन हर बार उसे निराशा हाथ लगी। इसी मानसिक तनाव और निराशा में आकर करीब तीन दिन पहले युवक जंगल चला गया और वहां उसने जंगली मशरूम खा लिया।

जंगल में चारा लेने गए कुछ ग्रामीणों को युवक बेहोशी की हालत में पड़ा मिला, जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना परिजनों को दी गई। परिजनों ने 108 एंबुलेंस की मदद से युवक को हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसे गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती किया गया।

एसटीएच के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि युवक की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है, लेकिन चिकित्सकों की निगरानी में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।


Spread the love