पुलभट्टा/रुद्रपुर: पुलभट्टा थाने में तैनात एएसआई सुरेश पसबोला की करंट लगने से मौत
रुद्रपुर। आज मंगलवार सुबह जिले के पुलभट्टा थाने में तैनात एएसआई की करंट लगने से मौत हो गई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलभट्टा थाने में तैनात दरोगा सुरेश पसबोला (42 वर्षीय) सुबह रोजमर्रा की भांति सुबह साढ़े आठ के करीब उठे और नित्य कर्म करने के बाद नहाने के लिए चले गए। नहाने के बाद जैसे ही एएसआई सुरेश ने दीवार पर धुले जूते रखे। वैसे ही दीवार में आए करंट की चपेट में आ गए और एएसआई जमीन पर गिर गए।सोलर लाइट के पोल में करंट फलने के कारण वह करंट की चपेट में आ गए, करंट की चपेट में आकर एएसआई की हालत बिगड़ गई और आनन-फानन में एएसआई को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान एएसआई की मौत हो गई।
सुरेश पसबोला ग्राम नैणी थाना पट्टी लंगूर बडके जिला पौड़ी के रहने वाले थे। दरोगा के निधन से जनपद ऊधम सिंह नगर सहित प्रदेश के पुलिस विभाग में शोक की लहर है। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और आनन फानन में एसएसपी मंजूनाथ टीसी, एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोडके, सीओ सितारगंज बीएस चौहान, किच्छा कोतवाल सुंदरम शर्मा सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां घटना की जानकारी लेने के बाद दिवंगत के परिजनों को सूचना दी और तीन बजे के करीब पुलिस लाइन में दिवंगत के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर अंतिम सलामी देकर शोक व्यक्त किया।
एएसआई स्व. सुरेश पसबोला के निधन पर डीजीपी अभिनव कुमार, सहित अभी पुलिस के अधिकारियों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की है। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए पार्थिव शरीर को सुपुर्द कर दिया।
