बनभूलपुरा दंगे में शामिल अब्दुल मलिक और उसके बेटे की संपत्ति की कुर्की
पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर
मास्टरमाइंड के घर के दरवाजे तक उखाड़े
हल्द्वानी के बनभूलपुरा दंगे में वांछित अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद के बनभूलपुरा स्थित घर की कुर्की की जा रहा है।
बनभूलपुरा हिंसा के मास्टर माइंड अब्दुल मलिक के घर कुर्की के दौरान नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम ने दरवाजे तक उखाड़ लिए। घर से कब्जे में लिया गया सामान तीन ट्रेक्टरों के जरिये नगर निगम भेजा गया। प्रशासन के सूत्रों का कहना है कि हल्द्वानी में ही अभी उसकी कई संपत्तियां हैं, जिनकी कुर्की की जा सकती है। लाइन नंबर आठ में मलिक के घर की कुर्की शाम सात बजे शुरू हुई और ढाई घंटे तक चली। इससे पहले अब्दुल मलिक के भांजे नफीस ने हाथ जोड़कर टीम से सामान जब्त करने के बजाय मकान सील करने की गुहार लगाई लेकिन उसे अनसुना कर दिया गया।
मौके पर श्री हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, श्रीमती संगीता सीओ लालकुआं, सचिन तहसीलदार हल्द्वानी, डी०आर०वर्मा प्रभारी निरीक्षक लालकुआं, नंदन सिंह रावत, थानाध्यक्ष कालाढूंगी समेत पुलिस तथा प्रशासन की टीमें मौजूद है।
