Spread the love

प्राधिकरण की कार्रवाई: बाबा रामपाल के आश्रम को सील किया गया, अवैध निर्माण और जनसुरक्षा के चलते हुई सख्ती

हल्द्वानी, 14 मई 2025 –हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के डहरिया स्थित बाबा रामपाल के आश्रम को बुधवार को प्रशासन और प्राधिकरण की संयुक्त टीम द्वारा सील कर दिया गया। यह कार्रवाई सिटी मजिस्ट्रेट एवं कुमाऊँ प्राधिकरण के संयुक्त सचिव ए.पी. वाजपेई के नेतृत्व में की गई। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

कार्रवाई के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ए.पी. वाजपेई के साथ एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी, कोतवाल राजेश यादव और प्राधिकरण की टीम मौजूद रही। प्रशासन की मौजूदगी में आश्रम भवन को प्राधिकरण द्वारा सील किया गया।

सिटी मजिस्ट्रेट वाजपेई ने जानकारी दी कि जिस भवन में आश्रम संचालित किया जा रहा था, वह आवासीय नक्शा पास कराकर बनाया गया था, लेकिन उसमें अवैध रूप से असेंबलिंग कर कई कमरे तैयार किए गए, जो कि प्राधिकरण की बिल्डिंग बायलॉज के खिलाफ है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पूर्व में भवन स्वामी को नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर यह कार्रवाई की गई।

उन्होंने बताया कि आश्रम में नियमित रूप से बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही होती थी, जिससे क्षेत्र में जनसुरक्षा और सुविधा को लेकर समस्याएं उत्पन्न हो रही थीं। इसी को ध्यान में रखते हुए, किसी प्रकार की जनहानि से बचने के उद्देश्य से आज भवन को सील करने का निर्णय लिया गया।

प्रशासन के अनुसार, इस आश्रम को लेकर पूर्व में कुछ हिंदूवादी संगठनों द्वारा शिकायतें भी की गई थीं, जिनमें धार्मिक गतिविधियों के साथ-साथ नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था।

इस कार्रवाई के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि प्राधिकरण के नियमों का उल्लंघन किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और भविष्य में इस प्रकार के मामलों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love