Spread the love

महिलाओं-बच्चियों की सुरक्षा व जागरूकता को लेकर उत्तराखंड में आयोजित हुई जागरूकता पंचायत

07 मई 2025 हल्द्वानी: सशक्त एकता उद्योग व्यापार मंडल की ओर से उत्तराखंड में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हो रहे अपराधों—जैसे बलात्कार, शोषण और अन्य घटनाओं—को लेकर एक जागरूकता पंचायत का आयोजन किया गया। यह आयोजन महिलाओं और बच्चियों को जागरूक करने के उद्देश्य से फुलदेई वेक्ट हॉल में संपन्न हुआ।

पंचायत में मुख्य वक्ता के रूप में दर्ज मंत्री एवं उद्यमी रेनू अधिकारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद, पूर्व विधायक प्रत्याशी महेश शर्मा और पूर्व प्रदेश ग्राम प्रधान सलाहकार मदन बधानी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सशक्त एकता उद्योग व्यापार मंडल की महिला अध्यक्ष सीमा बत्रा ने की, जबकि संचालन गंगासाही और काजल खत्री ने किया।

मुख्य वक्ता रेनू अधिकारी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा, मातृशक्ति को रानी लक्ष्मीबाई की तरह निर्भीक बनना होगा। आज समाज में कुछ भेड़िए घुस आए हैं, जिन्होंने उत्तराखंड की शांत फिजाओं को दूषित करने का काम किया है। अब समय आ गया है कि महिलाएं खुद और अपने बच्चों को सजग बनाएं।”

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद ने कहा, आज के समय में माताओं को अपने बच्चों को सोशल मीडिया से सुरक्षित दूरी बनाना सिखाना चाहिए। बच्चों को ‘गुड टच’ और ‘बैड टच’ का अंतर समझाना और उनमें संस्कारों का बीजारोपण करना आवश्यक है। उत्तराखंड हमारी देवभूमि है, जिसे शुद्ध संस्कारों के लिए जाना जाता है।”

महेश शर्मा ने सशक्त एकता उद्योग व्यापार मंडल द्वारा लिए गए इस कदम की सराहना करते हुए कहा, इस प्रकार के आयोजन प्रशासन और आम जनता को जोड़कर एक व्यापक जागरूकता अभियान में बदल सकते हैं। यह अभियान हर नागरिक तक पहुँचना चाहिए।”

मदन बधानी ने कहा, यह कार्यक्रम सराहनीय है। समाज में मातृत्व के भाव को समझना जरूरी है। ऐसे अपराधों के खिलाफ सख्त कानूनों की आवश्यकता है, ताकि दोषियों को त्वरित सजा मिल सके।”

पंचायत में उपस्थित सभी महिलाओं ने एकमत से मांग की कि उत्तराखंड में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध करने वालों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से कड़ी सजा दी जाए और ऐसे अपराधियों के लिए कठोर कानून बनाए जाएं।

कार्यक्रम में लगभग 200 महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि एवं पत्रकार बंधु भी उपस्थित रहे। प्रमुख उपस्थित लोगों में महामंत्री ज्योति अवस्थी, कार्यक्रम प्रभारी काजल खत्री एवं गंगासाही, वरिष्ठ उपाध्याय प्रगति जैन, उपाध्यक्ष पूनम जोशी, सच्ची वर्षा आर्य, जिला प्रभारी मंजूषा, जिला महामंत्री बबीता हालदार, कंचन रौतेला, तरनजीत कौर, माला आर्य, मंजू भट्ट, कंचन उप्रेती आदि शामिल रहे।


Spread the love