“एक राष्ट्र, एक चुनाव” विषय पर सारंधर वाला ग्राम पंचायत में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम
संवाददाता सीमा खेतवाल
आज दिनांक 12 अप्रैल को ग्राम पंचायत सारंधर वाला में “एक राष्ट्र, एक चुनाव” विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रुचि भट्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा रहीं। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुशीला खत्री, अध्यक्ष नवज्योति जन कल्याण संस्था द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सभी को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं भी दी गईं। कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और विषय से संबंधित अपने विचार साझा किए।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि “एक राष्ट्र, एक चुनाव” की दिशा में केंद्र सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए इस विषयक प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। हालांकि कुछ विपक्षी दल इस विचार के विरोध में हैं, लेकिन केंद्र सरकार इसे लागू करने को लेकर पूरी तरह संकल्पित है। वक्ताओं ने कहा कि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि संसद में इस विषय पर किस तरह की चर्चा और बहस होती है।
समाधान महिला हेल्पलाइन की संचालिका रेनू डी. सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि पूरे देश में एक साथ चुनाव कराना एक अच्छा विचार है। इससे न केवल बार-बार चुनाव होने के कारण होने वाले खर्च में कटौती होगी, बल्कि सरकारें अपने कार्यकाल में विकास कार्यों पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित कर सकेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि इससे देश के राजनीतिक माहौल में बार-बार उत्पन्न होने वाले तनाव में भी कमी आ सकती है।
इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे जिनमें डॉ. ममता कुवर (पूर्व जिला पंचायत सदस्य, रुद्रप्रयाग), डॉ. अंजली वर्मा (देवभूमि विचार मंच एवं प्रांत संयोजिका, महिला समन्वय उत्तराखंड), श्रीमती कुसुम सिद्धू (प्रदेश अध्यक्ष, अखिल भारतीय गौ रक्षा समिति), श्रीमती मनिंदर कौर (ब्लॉक अध्यक्ष, भारतीय व्यापार मंडल महिला प्रकोष्ठ), श्रीमती गीतांजलि रावत (मंडल अध्यक्ष, रानीपोखरी), श्रीमती सुचिता रावत (मंडल अध्यक्ष, महिला मोर्चा, रानीपोखरी), मानसी खत्री (क्षेत्र पंचायत सदस्य, रेनापुर), श्री सर्वेश रावत, नरेश उनियाल (बजरंग दल), बबिता तिवारी (ग्राम प्रधान), दीवान सिंह रावत, विक्रम सिंह भंडारी, बलवंत रावत सहित कई अन्य स्थानीय लोग शामिल रहे।
