यूनिवर्सल स्कूल में पृथ्वी दिवस के अवसर पर आयोजित किए गए जागरूकता कार्यक्रम….
यूनिवर्सल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी में आज दिनांक 22 अप्रैल 2025 को “पृथ्वी दिवस” के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना और पृथ्वी को बचाने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता को समझाना था।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के उप प्रधानाचार्य श्री पी डी पलड़िया जी के प्रेरणादायक संदेश से हुई, जिसमें उन्होंने पृथ्वी की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त की और पर्यावरण संरक्षण में छात्रों की भूमिका पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं व एन सी सी कैडेट्स के द्वारा विभिन्न रचनात्मक और शैक्षिक गतिविधियाँ प्रस्तुत की गईं, जिनमें प्रमुख रूप से कविता पाठ (प्रकृति और पर्यावरण पर आधारित), भाषण प्रस्तुति (पर्यावरण संरक्षण के उपाय), पोस्टर मेकिंग (रंगों के माध्यम से संदेश देना) तथा स्लोगन लेखन आदि गतिविधियां शामिल रहीं।
छात्रों ने अत्यंत उत्साह और समर्पण के साथ इन गतिविधियों में भाग लिया और पृथ्वी के प्रति अपने दायित्व को रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया। प्रतिभागियों ने वृक्षारोपण, जल संरक्षण, प्लास्टिक उपयोग में कटौती जैसे विषयों पर अपने विचार साझा किए।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू जोशी जी ने विद्यार्थियों के इस शानदार प्रयास की सराहना की और कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि हम अपने पर्यावरण को संरक्षित रखने में सक्रिय भूमिका निभाएँ।”
धन्यवाद ज्ञापन और पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ पृथ्वी दिवस के इस आयोजन का समापन हुआ।
इस आयोजन के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या महोदया श्रीमती मंजू जोशी जी , उप प्रधानाचार्य महोदय पी डी पलड़िया जी, समन्वयक श्री एच एस बोरा जी ,श्रीमती कंचन पंत एवं समस्त शैक्षणिक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
