आंगनबाड़ी केंद्र बड़ोंवाला में विश्व स्तनपान सप्ताह पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
संवाददाता: सीमा खेतवाल
देहरादून| विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर आज जौलीग्रांट सेक्टर के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र बड़ोंवाला में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी गुलनार बानो, ग्राम प्रधान भारत नेगी, वार्ड सदस्य धर्मपाल सिंह राणा, सरोजनी राणा और पूनम रावत सहित अन्य गणमान्य लोगों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य माताओं को स्तनपान के महत्व के प्रति जागरूक करना था। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर इस सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मां और शिशु का भावनात्मक संबंध स्तनपान के बिना अधूरा है। नवजात शिशु के लिए स्तनपान अत्यंत आवश्यक है क्योंकि जन्म के तुरंत बाद निकलने वाला पहला दूध ‘कोलेस्ट्रम’ शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और उसे कई बीमारियों से लड़ने की शक्ति प्रदान करता है।
सुनीता राणा ने यह भी बताया कि स्तनपान न केवल बच्चे के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि यह माताओं के स्वास्थ्य को भी सुदृढ़ करता है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी।
कार्यक्रम में निधि, कमला रतूड़ी, रजनी रावत, अंजू नौटियाल, सुषमा और प्रमिला सहित कई महिलाओं ने सक्रिय रूप से सहभागिता की।
कार्यक्रम का समापन सहभागियों के उत्साह और सकारात्मक संदेशों के साथ किया गया।
