Spread the love

आयुष्मान आरोग्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 85 मरीजों की जांच और दवा वितरण

बागेश्वर: आज, 13 दिसंबर 2024 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छानी में निःशुल्क आयुष्मान स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन माननीय बी.डी.सी. सदस्य श्री प्रमोद जोशी जी ने किया। शिविर में कुल 85 मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें दवाएं भी वितरित की गईं।

शिविर में निःशुल्क जांच योजना के तहत चंदन पैथोलॉजी द्वारा मरीजों के रक्त, पेशाब आदि की जांच हेतु सैम्पल लिए गए। इसके साथ ही, आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण किया गया और सभी मरीजों की रक्तचाप और मधुमेह की निशुल्क जांच की गई।

शिविर का संचालन डा. आरती रौथाण ने किया। इस दौरान डा. रवि श्रीवास्तव, श्री दीपक कुमार (आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट), श्रीमती आरती रौथाण, सी.एच.ओ. कु. प्रियंका, श्री हरीश टम्टा (फार्मासिस्ट), श्री योगेश कुमार (लैब टेक्नीशियन), ए.एन.एम. आशा ग्वाल, श्री रमेश चंद्र पाण्डे तथा आशा कार्यकर्ता दीपा जोशी, भागीरथी, चंद्रा जोशी और ललिता भी उपस्थित रहे। कुल मिलाकर, शिविर में 85 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें आवश्यक दवाएं वितरित की गईं।


Spread the love