Spread the love

दुकान के आगे रोड पर फड़ लगवाकर किराया लेने वाले दुकानदारो के लिए बुरी खबर,  आज से बाजार में दुकानों के आगे से हटाएंगे अतिक्रमण

हल्द्वानी। हल्द्वानी बाज़ार का अतिक्रमण को लेकर बुरा हाल है 12 से 15 फीट की रोड होने के बाद भी चलने वालो को केवल 4 से 5 फीट रास्ता ही मिल पता है उसके बाद भी दो पहिया वाहनों के कारण बाजार में खरीददारी करने वालों का चलना दुस्वार हो जाता है आखिर फिर भी प्रशासन सोया रहता है क्या कारण है। कारण है बाजार में कई व्यापारियों द्वारा सड़क पर कब्जा कर सामान फैलाना, व्यापारियों द्वारा अपनी दुकान के सामने सड़क पर ठेले, फड़ लगवाना और इन ठेले, फड़ वालों से व्यापारी द्वारा प्रति महीने किराया वसूलना।

लेकिन आज सोमवार से प्रशासन, निगम और पुलिस द्वारा इस पर कार्यवाही करने जा रही है और त्योहारी सीजन पर फुटपाथ घेरकर सामान सजाने वाले दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन, निगम और पुलिस सोमवार दोपहर दो बजे से अभियान चलाएगी। कल रविवार को नगर निगम द्वारा इस सम्बन्ध में बाजार क्षेत्र में मुनादी भी कराई गयी थी।

त्योहारी सीजन शुरू होने के कारण नगर निगम संयुक्त रूप से सोमवार से बाजार क्षेत्र में अभियान चलाने जा रहा है। रविवार को निगम ने मुनादी कराते हुए व्यापारियों से अपील की है कि वह अपना सामान दुकान के अंदर ही रखें। दुकान के आगे ठेले-फड़ न लगवाएं। सामान, ठेला लगे होने पर इसे जब्त कर लिया जाएगा। अतिक्रमण हटाने के दौरान कोतवाल, एसआई और पीएसी भी मौके पर रहेगी।

नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि यह संयुक्त अभियान है, इसे प्रतिदिन चलाया जाएगा। कहा कि मुख्य सड़कों पर ठेले-फड़ लगाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love