Spread the love

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने स्ट्रांग रूम और नामांकन स्थल का किया औचक निरीक्षण

संवाददाता सीमा खेतवाल

बागेश्वर, 3 जुलाई 2025: त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए बागेश्वर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह मुस्तैद है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी श्री आशीष भटगांई एवं पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रशेखर घोडके ने डिग्री कॉलेज बागेश्वर में बनाए गए स्ट्रांग रूम और ब्लॉक कार्यालय स्थित नामांकन स्थल का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने निर्वाचन से जुड़ी तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया। स्ट्रांग रूम में की गई व्यवस्थाओं को परखा गया तथा पाई गई कमियों को तुरंत दूर करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।

इसके अलावा, ब्लॉक कार्यालय परिसर में स्थित नामांकन स्थल का भी निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रशेखर घोडके ने मौके पर उपस्थित सुरक्षा कर्मियों को भीड़ नियंत्रण, क्षेत्र में शांति बनाए रखने और सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि नामांकन के दौरान अनावश्यक भीड़ को आसपास एकत्र न होने दिया जाए।

पुलिस अधीक्षक ने चुनाव अवधि के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए वाहनों को निर्धारित स्थानों पर पार्क कराने और ट्रैफिक को व्यवस्थित रूप से नियंत्रित करने के निर्देश भी दिए। सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस बल का मनोबल बढ़ाते हुए उन्होंने उन्हें पूर्ण सतर्कता और निष्ठा के साथ ड्यूटी निभाने का आह्वान किया।


Spread the love