बागेश्वर:- कांग्रेस ने प्रदेश में जघन्य अपराधो की घटनाओं में भारी वृद्धि के विरोध में बीजेपी सरकार का किया पुतला दहन
आज दिनांक 28 जून 2024 को अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी जनपद बागेश्वर भगवत सिंह डसीला के नेतृत्व में उत्तराखण्ड राज्य की भाजपा सरकार के इन दो वर्षों के कार्यकाल में राज्य में हत्या, चोरी, डकैती, और मासूमो से बलात्कार जैसे जघन्य अपराधो की घटनाओं में भारी वृद्धि हुई हैं।
अंकिता भण्डारी हत्याकांड से लेकर हेमा नेगी हत्याकांड, पिकी हत्याकांड और बागेश्वर में भाजपा के पदाधिकारी द्वारा मासूम का बलात्कार और बगल के जनपद चम्पावत जो की मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के विधान समा क्षेत्र है में मण्डल अध्यक्ष भाजपा के द्वारा नाबालिक के साथ बलात्कार और अब हरिद्वार में जनपद के बहादराबाद में 13 साल के मासूम के साथ सामुहिक बलात्कार के उपरान्त हत्या की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली घटना हैं। महिला अत्याचार की इन घटनाओं से गिरती कानून व्यवस्था उजागर होने के साथ-साथ राज्य की अस्मिता पर भी भारी चोट पहुंची हैं।
महिला अपराध की लगभग अधिकतर घटनाओं में उत्तराखण्ड राज्य के सत्ताधारी दल भाजपा से जुड़े लोगों के नाम सामने आने के कारण राज्य पुलिस पर इन घटनाओं में लीपापोती का दबाव बनाया जा रहा हैं। राज्य भर में लगातार महिलाओं के साथ हो रहे बलात्कार और हत्याकांड चोरी, डकैती, लूटपाट जैसी जघन्य अपराधों की बढ़ती घटनाओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी जनपद बागेश्वर में दिनांक 28 जून २०२८ को एसबीआई तिराहे पर भाजपा की भ्रष्ट सरकार व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व तमाम भाजपा के जनप्रतिनिधिगणों का पुतला दहन किया गया
उपरोक्त पुतला घहन कार्यक्रम मे इस दौरान हरीश त्रिकोटी,कुंदन गिरी,संजय रावल,कवि जोशी,ललित बिष्ट,निखिल कुमार,गोकुल परिहार समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेसजन उपस्तिथि थे।