Spread the love

कंट्रोल रूम और पंचस्थानि कार्यालय में दिए सख्त निर्देश

संवाददाता: सीमा खेतवाल

नैनीताल: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगांई ने मंगलवार को विकास भवन स्थित पंचायत चुनाव के लिए स्थापित कंट्रोल रूम और पंचस्थानी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने चुनाव तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम प्रभारी को निर्देशित किया कि तैनात कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार लगाई जाए और प्रत्येक दिन प्राप्त होने वाली फोन कॉल को एक पंजिका में अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों को तुरंत दर्ज करने के साथ ही संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में लाना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी भटगांई ने स्पष्ट किया कि “चुनाव ड्यूटी में गलती क्षम्य नहीं होती है, इसलिए जो दायित्व दिए गए हैं, उनका जिम्मेदारी से निर्वहन करना सुनिश्चित करें।”

इसके उपरांत, जिलाधिकारी ने पंचस्थानी चुनाव कार्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान पार्टियों के लिए विकासखंडों को भेजे जाने वाले लेखन सामग्रियों के बस्तों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि चेकलिस्ट के आधार पर बस्ते में सभी लेखन सामग्रियां विकासखंडों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।

इस औचक निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, प्रभारी सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रेम प्रकाश और नोडल कंट्रोल रूम आशीष शर्मा भी उपस्थित रहे।


Spread the love