बागेश्वर फायर रेस्क्यू टीम की तत्परता से बड़ा हादसा टला,पेड़ की टहनी गिरने से सड़क जाम
संवाददाता सीमा खेतवाल
दिनांक 12 अप्रैल 2025 को समय लगभग 18:33 बजे फायर स्टेशन बागेश्वर को सूचना प्राप्त हुई कि डिग्री कॉलेज गेट के पास सड़क पर एक पेड़ की मोटी टहनी टूटकर केविल तार पर गिर गई है, जिससे यातायात बाधित हो गया है।
फायर स्टेशन इंचार्ज एलएफएम गणेश चंद्र के कुशल नेतृत्व में फायर रेस्क्यू यूनिट तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने स्थिति का जायज़ा लिया और तत्परता से वुडन कटर की सहायता से टहनी को छोटे–छोटे टुकड़ों में काटकर सड़क के किनारे किया। इससे अवरुद्ध यातायात पुनः सुचारू रूप से शुरू हो सका।
घटना में किसी प्रकार की जनहानि या अन्य नुकसान नहीं हुआ। मौके पर फायर रेस्क्यू यूनिट में चालक चंद्र प्रकाश, चालक रमेश बंगारी, एफएम केदार सिंह, एफएम आनन्द सिंह, एफएम आनंद सिंह बोरा, एफएम प्रकाश राम, एफएम हिमांशु पाठक, एफएम नीरज सिंह, एफडब्ल्यू अंजना सुप्याल एवं एफडब्ल्यू काजल कार्यरत रहे।
