Spread the love

बागेश्वर फायर स्टेशन को मिला हाईटेक मोटर फायर इंजन, पुलिस अधीक्षक ने किया शुभारंभ

संवाददाता सीमा खेतवाल

बागेश्वर, 23 अप्रैल 2025: अग्निशमन एवं आपात सेवा मुख्यालय देहरादून द्वारा बागेश्वर फायर स्टेशन को 3000 लीटर क्षमता वाला अत्याधुनिक मोटर फायर इंजन (MFE) प्रदान किया गया है। इस नए फायर सर्विस वाहन को आज पुलिस अधीक्षक बागेश्वर महोदय के करकमलों द्वारा विधिवत रूप से फायर स्टेशन परिसर में शामिल किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने फायर स्टेशन बागेश्वर के फायर फाइटिंग बेड़े में इस हाईटेक वाहन को शामिल करते हुए कर्मचारियों को निरंतर बढ़ते तापमान और संभावित अग्निकांड की घटनाओं के दृष्टिगत हर समय सतर्क और तैयार रहने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अग्निशमन कर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा और तत्परता के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया।

इसके अतिरिक्त, पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा फायर स्टेशन परिसर में हाल ही में लघु निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने इन कार्यों की गुणवत्ता की सराहना करते हुए भविष्य में फायर स्टेशन की संरचनात्मक मजबूती और सुविधा बढ़ाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

फायर विभाग को नया मोटर फायर इंजन मिलने से आपात स्थितियों में अधिक प्रभावी और त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित हो सकेगी, जिससे जिले की अग्नि सुरक्षा क्षमता को और सुदृढ़ किया जा सकेगा।


Spread the love