Spread the love

बागेश्वर: क्षेत्राधिकारी का कोतवाली बागेश्वर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

दिनांक 16-02-2025 को श्री अजय लाल शाह, क्षेत्राधिकारी महोदय बागेश्वर द्वारा कोतवाली बागेश्वर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, हवालात, मालखाना, भोजनालय, बैरिक आदि का मुआयना करते हुए थाना अभिलेखों, आपदा प्रबंधन उपकरणों और थाने में मौजूद अस्लाह/कारतूसों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान श्री शाह ने थाना प्रभारी को थाना अभिलेखों, आपदा उपकरणों का सही रखरखाव सुनिश्चित करने तथा थाना परिसर, भोजनालय और बैरिक की सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से असलाह/कारतूसों की जानकारी ली। इस मौके पर विवेचकों का ओ0आर0 भी लिया गया और उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों से उनकी विभागीय एवं व्यक्तिगत समस्याओं पर चर्चा की गई।

इसके अतिरिक्त, महोदय ने साईबर अपराधों की बढ़ती संख्या और इससे बचाव के उपायों पर जानकारी दी। साथ ही नशे के सेवन से बचने के लिए जागरूक किया और पुलिस अधिकारियों से समाज के प्रति अच्छा व्यवहार करने, मेहनत व लगन से ड्यूटी निभाने की अपील की। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक श्री कैलाश सिंह नेगी और अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।


Spread the love