नाली में फंसे गोवंश को रेस्क्यू कर बागेश्वर पुलिस ने निकाला सकुशल बाहर
श्री चंद्रशेखर घोडके (IPS) पुलिस अधीक्षक, जनपद बागेश्वर महोदय द्वारा जनपद पुलिस को राहत बचाव कार्य करने के लिये हर सम्भव सहायता करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम दिनांक 21/10/2024 को समय 20:54 बजे MDT सेट के माध्यम से फायर स्टेशन बागेश्वर को PWD आवासीय कॉलोनी के समीप एक गौवंश (बछड़ा) नाली में फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए फायर रेस्क्यू यूनिट मय रेस्क्यू वाहन सहित घटना स्थल पर पहुंची।
फायर रेस्क्यू टीम द्वारा गौवशं को सुरक्षित तरीके से नाली से सकुशल बाहर निकला तथा सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया गया । गौवशं के पैर में चोट आई हुई थी जिसके उपचार के लिए पशु चिकित्सा टीम मौके पर पहुंची तथा गौवशं का उपचार किया गया। कार्यरत फायर रेस्क्यू टीम – चालक चंद्र प्रकाश, fm आनंद सिंह, fm रमेश जोशी, fm आनंद सिंह बोरा, Fm नीरज सिंह