बागेश्वर पुलिस की सख़्ती: 241 व्यक्तियों पर चालानी कार्रवाई, 08 वाहन सीज, 09 का कोर्ट चालान
संवाददाता सीमा खेतवाल

बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रशेखर घोडके के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन और सार्वजनिक/धार्मिक स्थलों पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
पिछले एक सप्ताह (20 अगस्त 2025 से) में चलाए गए अभियान के दौरान यातायात नियमों का पालन न करने वाले 138 व्यक्तियों पर एमवी एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई, जबकि 08 वाहनों को सीज कर 09 का कोर्ट चालान किया गया। वहीं, सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर हुड़दंग करने वाले 103 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई की गई।
पुलिस द्वारा ऑपरेशन कालनेमि के तहत साधु-संतों का भेष धारण कर ठगी करने और समाज में भ्रम फैलाने वालों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। अभियान में अब तक 115 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया, जिनमें से 04 व्यक्ति संदिग्ध पाए गए। इनमें 03 का चालान धारा 81 पुलिस एक्ट में किया गया, जबकि 01 के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई अमल में लाई गई।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा। किसी भी संदिग्ध या नियम तोड़ने वाले व्यक्ति पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
