बागेश्वर पुलिस अधीक्षक ने मासिक अपराध गोष्ठी में दिए सख्त दिशा-निर्देश, लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
संवाददाता सीमा खेतवाल
बागेश्वर: 31 जनवरी 2025 को बागेश्वर पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रशेखर घोडके द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना/चौकी प्रभारियों और अन्य पुलिस कर्मियों की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में अभियोजन अधिकारी सीमा भेंटवाल और जिला शासकीय अधिवक्ता गोविन्द बल्लभ उपाध्याय भी उपस्थित रहे।
सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस कर्मियों से उनकी विभागीय, व्यक्तिगत और पारिवारिक समस्याओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। उत्तरायणी मेला और नागर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस बल की सराहना की गई और भविष्य में भी इसी तरह टीम भावना के साथ कार्य करने की अपेक्षा की गई।
अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ने जनपद में घटित अपराधों की समीक्षा की। उन्होंने लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के लिए निर्देश दिए और थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब के कारोबार, होटल व ढाबों में शराब पिलाने और आदतन अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने को कहा। इसके अलावा, महिलाओं के प्रति अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए।
उन्होंने CCTNS के कार्यों और समस्याओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही। साथ ही, साईबर धोखाधड़ी की शिकायतों को गंभीरता से लेकर साईबर सेल के साथ मिलकर प्रभावी कार्रवाई करने की हिदायत दी।
श्री घोडके ने नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने की बात की और थानों में नशे की ओर अग्रसर हो रहे युवाओं की काउंसलिंग कराने के निर्देश दिए।
इस गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक श्री अजय लाल साह, प्रतिसार निरीक्षक श्री प्रताप सिंह नेगी सहित सभी थाना/चौकी और शाखा प्रभारी मौजूद रहे।
