Spread the love

थाना बैजनाथ पुलिस ने गुमशुदा बालक को छह घंटे में सकुशल बरामद कर लौटाई परिजनों की मुस्कान

संवाददाता सीमा खेतवाल

बागेश्वर, 2 मई 2025 – थाना बैजनाथ क्षेत्र के ग्राम प्रिया पानी मटेना निवासी राहुल आर्या ने अपने 15 वर्षीय छोटे भाई के गुमशुदा होने की सूचना 2 मई को बैजनाथ थाने में दी। परिजनों के अनुसार, बालक 1 मई को शाम लगभग 5 बजे घर से बिना बताए कहीं चला गया था। परिजनों द्वारा स्वयं काफी प्रयास करने के बावजूद बालक का कोई सुराग नहीं मिला।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए थाना बैजनाथ पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एफआईआर संख्या 09/2025 धारा 140(3) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक बागेश्वर ने तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया।

पुलिस टीम ने बालक की तलाश के लिए बैजनाथ झील व आसपास के क्षेत्रों में सघन खोज अभियान चलाया। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के लगभग 14 सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तथा बालक के स्कूल के दोस्तों से भी पूछताछ की गई।

लगातार प्रयासों के फलस्वरूप पुलिस टीम ने मात्र छह घंटे के भीतर गुमशुदा बालक को राजदीप होटल के पास से सकुशल बरामद कर लिया और उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

बालक की सुरक्षित वापसी पर परिजनों ने राहत की सांस ली और बैजनाथ पुलिस की तत्परता व सराहनीय कार्य के लिए उनका आभार जताया।


Spread the love