Spread the love

हल्द्वानी: बनभूलपुरा हिंसा के  मास्टर माइंड अब्दुल मलिक ने प्रशासन पर ही लगा दिये सवालिया निशान,

बेची जा रही हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में ही कई जगह स्टांप पर जमीन,वहां क्यों कार्रवाई नहीं

हल्द्वानी में प्रशासन की भूमिका भी संदिग्ध  रही है यह कहना हमारा नहीं यह कहना है हल्द्वानी हिंसा के मास्टर माइंड अब्दुल मलिक का, मलिक ने पुलिस पर ही सवाल दागते हुए पूछा कि हल्द्वानी में हो रहा अत्रिक्रमण केवल बनभूलपुरा में ही नहीं है दमुवादूंगा क्षेत्र में भी इससे कई भयानक स्थति है जहां स्टांप पर जमीन बेची जा रही है। प्रशासन, नगर निगम और वन विभाग राजनेतिक दबाब में कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है वहां क्यों कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस सवाल के साथ ही उसने प्रशासन को भी सवालो के घेरे में रख दिया बता दे कि अब्दुल मलिक को 27 फरवरी को पुलिस रिमांड में लिए जाने के बाद से ही लगातार पूछताछ जारी है

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बुधवार को अब्दुल मलिक से करीब चार घंटे तक चली पूछताछ में 120 से अधिक सवाल पूछे और मलिक सभी सवालों के जवाब देता चला गया। कई सवालों में उसने अलग-अलग बयान भी दिए। मलिक से पुलिस के 10 अधिकारी कर रहे अलग-अलग पूछताछ, पुलिस मलिक पर सवाल पर सवाल दाग रहे अधिकारी, लेकिन मलिक के हलक से असली राज बाहर नहीं निकल रहे। न तो वह फरार मोईद के बारे में कोई जानकारी देने को तैयार है और न उन लोगों के बारे में बताने को तैयार है, जिन्होंने फरारी के दौरान उसकी मदद की। हालांकि मलिक के मुंह से कुछ ऐसी बातें भी निकली हैं, जो उसके खिलाफ जा सकती हैं।

जब उससे पूछा गया कि बनभूलपुरा में उसने 50 से 100 रुपये के स्टांप पर जमीन क्यों बेची तो उसका जवाब था कि बनभूलपुरा में ही नहीं, हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में ही कई जगह स्टांप पर जमीन बेची जा रही है। पूछताछ में घटना के दिन हल्द्वानी में नहीं होने का उसके द्वारा दावा किया जा रहा है। इसमें कितनी सच्चाई है, यह पुलिस व मलिक ही बेहतर जान सकते हैं। मलिक ने लोगों को भड़काया या नहीं, इस संबंध में पुलिस उसकी कॉल डिटेल खंगाल रही है। उन लोगों से भी पूछताछ होगी, जिनसे उसने घटना वाले दिन या उससे पहले कॉल पर बात की है। मदरसे पर पूछे गए सवाल के जबाब मे उसके द्वारा कहा गया कि जगह खाली होने के कारण गरीब बच्चों के लिए मदरसा बना दिया गया

अधिकारियो द्वारा पूछे गए सवालो में फरार होने के बाद कहा गया, किन लोगों ने उसको संरक्षण दिया,किस तरह से फंडिंग की,किन लोगों से सम्पर्क साधा और उसके बेटे मोईद और पत्नी साफिया के बारे में अनेक प्रकार के सवाल उससे किये गए मलिक से पूछताछ में तमाम बातें निकल कर सामने आई हैं। 2 फरवरी को मलिक को कोर्ट में पेश किया जायेगा और यदि जरूरत पड़ी तो उसे दोबारा रिमांड पर लिया जाएगा।


Spread the love