Spread the love

कपकोट आपदा प्रभावितों की सहायता के लिए बैंकर्स ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 1.02 लाख रुपये

संवाददाता : सीमा खेतवाल

बागेश्वर, 12 सितंबर 2025। जनपद बागेश्वर के बैंकर्स ने आपदा प्रभावित परिवारों की मदद के लिए आगे आते हुए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में ₹1,02,750 की सहयोग राशि प्रदान की। यह सहयोग राशि शुक्रवार को कपकोट ब्लॉक के पौंसारी, सुमटी और बैसानी क्षेत्रों के प्रभावित परिवारों के लिए दी गई।

जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने इस पुनीत कार्य के लिए सभी बैंकर्स का आभार व्यक्त किया और कहा कि आपदा की घड़ी में सामूहिक सहयोग ही प्रभावित परिवारों को संबल प्रदान करता है।

इस अवसर पर अग्रणी बैंक अधिकारी शंकर सिंह दुग्ताल ने ₹1,02,750 (एक लाख दो हजार सात सौ पचास रुपये) का चेक जिलाधिकारी को सौंपा। यह राशि मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष उत्तराखंड/मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष उत्तराखंड में जमा की गई।

कार्यक्रम के दौरान सीडीओ आर.सी. तिवारी, एडीएम एन.एस. नबियाल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल, एसबीआई आरसेटी निदेशक दिनेश कुमार, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक नवीन कुमार, जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक नरेन्द्र प्रसाद और पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक हेम चन्द्र पंत मौजूद रहे।


Spread the love