बागेश्वर पुलिस अलर्ट मोड
Spread the love

31 दिसंबर से पहले सख्ती, बागेश्वर की सड़कों पर पुलिस का कड़ा पहरा

संवाददाता सीमा खेतवाल

बागेश्वर | नववर्ष और 31 दिसंबर से पहले बागेश्वर पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रही है। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने और यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान छेड़ दिया है। सड़कों से लेकर सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों तक पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है।

पुलिस अधीक्षक बागेश्वर चन्द्रशेखर घोडके के निर्देश पर तथा क्षेत्राधिकारी बागेश्वर अजय साह और क्षेत्राधिकारी कपकोट मनीष शर्मा के नेतृत्व में जिलेभर में विशेष चेकिंग टीमें तैनात की गई हैं। उद्देश्य साफ है—नववर्ष के जश्न में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई।

26 दिसंबर 2025 को जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात नियम तोड़ने वालों, सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने और शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई।

पुलिस की इस कार्रवाई में
▪️ यातायात नियमों के उल्लंघन पर 32 वाहन चालकों के चालान किए गए।
▪️ सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वाले 18 लोगों पर कोटपा अधिनियम के तहत कार्रवाई हुई।
▪️ पुलिस अधिनियम की धारा 81 के अंतर्गत 23 लोगों के चालान काटे गए।
▪️ इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनजर 34 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन भी किया गया।

बागेश्वर पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि नववर्ष के जश्न में कानून तोड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें, सार्वजनिक स्थानों पर संयमित व्यवहार रखें और जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।


Spread the love