जनसेवा और विकास के प्रतीक दोनों चेहरों को मिला व्यापक जनसमर्थन
नैनीताल, 4 जुलाई 2025:बरसात के मौसम में भी चुनावी जज़्बा कम नहीं हुआ। नैनीताल जिले में जिला पंचायत चुनावों के लिए शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया के दौरान दो अनुभवी और प्रभावशाली चेहरों — पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया और वर्तमान उपाध्यक्ष की पत्नी दीपा दरम्वाल ने अपने-अपने क्षेत्रों से नामांकन पत्र दाखिल कर चुनावी रणभेरी बजा दी।
बेला तोलिया, जिन्होंने अपने पहले कार्यकाल में उल्लेखनीय विकास कार्य कर जनता के बीच मजबूत पहचान बनाई है, एक बार फिर रामणी आनसिंह पनियाली सीट से चुनाव मैदान में उतरी हैं। उनके कार्यकाल में पंचायत स्तर पर पारदर्शिता, महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में बेहतरीन पहलें देखी गई थीं, जिनकी सराहना आज भी की जाती है।
दूसरी ओर, दीपा दरम्वाल, जो कि वर्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरम्वाल की धर्मपत्नी हैं, ने देवलचौड़ बंदोबस्ती सीट से नामांकन दाखिल किया। दीपा दरम्वाल ने क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला कल्याण को लेकर वर्षों से लगातार सक्रिय भूमिका निभाई है। सामाजिक कार्यों में उनकी गहरी रुचि और सहज संवाद शैली ने उन्हें जनता के बीच एक लोकप्रिय और भरोसेमंद चेहरा बना दिया है।
नामांकन के दौरान दोनों नेत्रियों के साथ भारी संख्या में समर्थकों का हुजूम देखने को मिला, जिसने यह साफ कर दिया कि इनका जनाधार मजबूत और जमीनी है। इसके अलावा नैनीताल विधायक सरिता आर्य, लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद तोलिया और आनंद सिंह दरम्वाल जैसे प्रभावशाली नेताओं की मौजूदगी ने इस बात पर मुहर लगा दी कि पार्टी की ओर से इन्हें पूरा समर्थन प्राप्त है।
नामांकन के बाद बेला तोलिया और दीपा दरम्वाल ने क्षेत्र की जनता से आशीर्वाद मांगा और विश्वास दिलाया कि वे विकास की गति को और तेज़ करने के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगी।
अब देखना यह है कि जनता इस प्रतिष्ठा भरे मुकाबले में किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है, लेकिन फिलहाल चुनावी फिज़ा में बेला और दीपा के नाम सबसे अधिक चर्चा में हैं।
