Spread the love

नैनीताल के डीएम का बड़ा एक्शन, रुद्रपुर में 9 एकड़ नजूल भूमि के पट्टे रद्द

नैनीताल, 30 दिसंबर 2025 : नैनीताल के जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए उधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर क्षेत्र में स्थित करीब 3.60 हेक्टेयर (लगभग 9 एकड़) भूमि के पट्टे निरस्त कर दिए हैं। यह भूमि अब राज्य सरकार में निहित कर दी गई है।

जिलाधिकारी न्यायालय नैनीताल में लंबित वाद संख्या 51/4, 51/5 और 51/6 (वर्ष 2018-19) की सुनवाई के बाद यह आदेश पारित किया गया। मामला ग्राम रुद्रपुर, तहसील रुद्रपुर के खसरा नंबर 66, 69 और 70 से जुड़ा था।

डीएम के आदेश में स्पष्ट किया गया है कि वर्ष 2015 में जिन पट्टों का नियमितीकरण कर भूमिधरी अधिकार दिए गए थे, उन्हें भी निरस्त किया जाता है। जांच में सामने आया कि संबंधित भूमि मूल रूप से नजूल भूमि है।

राजस्व परिषद पहले ही कर चुकी है आदेश निरस्त
डीएम न्यायालय ने अपने आदेश में बताया कि उक्त भूमि को श्रेणी वर्ग-4 में दर्ज करने संबंधी अपर जिलाधिकारी उधम सिंह नगर का आदेश पहले ही माननीय राजस्व परिषद, देहरादून द्वारा निरस्त किया जा चुका है। ऐसे में वर्ग-4 भूमि के नियमितीकरण से जुड़े शासनादेशों का लाभ नहीं दिया जा सकता।

यह वाद श्री स्वर्ण सिंह, श्री दर्शन सिंह और श्री हरकेवल सिंह/हरपाल सिंह, निवासी जगतपुरा, तहसील रुद्रपुर द्वारा पूर्व में कलेक्टर उधम सिंह नगर के समक्ष दाखिल किए गए थे। बाद में आयुक्त न्यायालय ने इन्हें सुनवाई के लिए जिलाधिकारी नैनीताल को स्थानांतरित किया था।

जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने अपने आदेश में तहसीलदार रुद्रपुर को आदेश के शीघ्र अनुपालन के निर्देश भी दिए हैं।


Spread the love