सरकारी बाग से अवैध मजार ध्वस्त
Spread the love

गदरपुर में धामी सरकार का तड़के बड़ा एक्शन, सरकारी बाग से अवैध मजार ध्वस्त

उधम सिंह नगर | उत्तराखंड में अवैध कब्जों के खिलाफ धामी सरकार का बुलडोजर एक बार फिर गरजा। शनिवार तड़के गदरपुर के सरकारी उद्यान (बाग) में बनी अवैध मजार को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई इतनी सटीक थी कि सुबह होने से पहले ही सरकारी जमीन को कब्जा-मुक्त कर लिया गया।

प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, डीएम नितिन भदौरिया के निर्देश पर एसडीएम ऋचा सिंह ने पहले नियमानुसार नोटिस जारी किए थे। एडीएम पंकज उपाध्याय ने बताया कि उद्यान विभाग ने भी जिला प्रशासन को पत्र देकर स्पष्ट किया था कि सरकारी बाग में बनी यह संरचना अवैध है और इसे हटाया जाना जरूरी है।

दो हफ्ते की मोहलत, कोई जवाब नहीं
नोटिस दिए जाने के बाद संरचना हटाने के लिए दो सप्ताह का समय दिया गया, लेकिन तय अवधि में किसी भी पक्ष ने कोई जवाब या दावा पेश नहीं किया। इसके बाद प्रशासन ने आज तड़के कार्रवाई करते हुए अवैध मजार को गिरा दिया।

देहरादून में भी कार्रवाई, 570 से ज्यादा अवैध मजारें हट चुकीं
यह कार्रवाई अकेली नहीं है। बीती रात देहरादून के हरिद्वार रोड पर भी एक अवैध मजार को दून प्रशासन ने ध्वस्त किया था। सरकार के आंकड़ों के अनुसार, धामी सरकार अब तक 570 से अधिक अवैध मजारों को हटवा चुकी है।

सीएम धामी का सख्त संदेश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कहा है कि उत्तराखंड में सरकारी जमीन पर कब्जे का खेल नहीं चलेगा। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा—

“सरकारी भूमि पर कब्जाने का कोई भी प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हरि-नीली चादर डालकर जमीन हड़पने का खेल अब खत्म होगा।”

प्रशासन का कहना है कि आगे भी सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटाने का अभियान लगातार जारी रहेगा।


Spread the love