हल्द्वानी में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई: नई बस्ती में नजूल भूमि अतिक्रमण मुक्त, 3 हजार वर्ग फीट जमीन निगम के कब्जे में
हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी ने मंगलवार को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए काठगोदाम क्षेत्र की नई बस्ती में स्थित खाली पड़ी नजूल भूमि को अपने कब्जे में ले लिया। निगम की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर विधिवत कार्रवाई करते हुए लगभग 3 हजार वर्ग फीट क्षेत्रफल की सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया।

नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, लंबे समय से इस नजूल भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायतें मिल रही थीं। जांच के बाद भूमि के नगर निगम के स्वामित्व में होने की पुष्टि की गई, जिसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। टीम ने मौके पर आवश्यक दस्तावेजी औपचारिकताएं पूरी करने के साथ ही भूमि की सीमांकन प्रक्रिया भी कराई।
कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई थी, जिससे कानून-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में रही। निगम अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई और किसी तरह का विरोध सामने नहीं आया।
नगर निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर में सरकारी और नजूल भूमि पर अवैध कब्जे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। भविष्य में भी ऐसे चिन्हित क्षेत्रों में नियमित अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा, ताकि सार्वजनिक संपत्ति का संरक्षण किया जा सके और नगर के नियोजित विकास को गति मिल सके।
