मंडी समिति किच्छा में बड़ा खेल
निजी व्यक्ति के नाम करा दी 4 बीघा जमीन
नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने खुलवाई फाइल
मंडी परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार डब्बू ने मंडी समिति की किच्छा की करीब चार बीघा जमीन व्यक्ति विशेष के नाम पर ट्रांसफर किए जाने का मामला संज्ञान में लेकर फाइल खुलवाकर जांच बैठा दी है।
मंडी समिति के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार डब्बू ने बताया कि मंडी समितियां की संपत्तियों का प्रयोग किसानों के हित में किया जाता है। लेकिन किच्छा मंडी समिति की पूर्व में करीब चार बीघा जमीन निजी व्यक्ति ने अपने नाम पर दर्ज करा ली है क्योंकी मामला काफी पुराना है इस संबंध में राजस्व कोर्ट में अपील की गई है। डॉक्टर अनिल कुमार डब्बू द्वारा इस संबंध में जिलाधिकारी रुद्रपुर से भी वार्तालाप की गई। उन्होंने बताया की इस संबंध में फाइल खुलाकर इसकी जांच की जा रही है।