रामनगर में तमंचे की नोंक पर अपहरण और लूट, वायरल वीडियो के बाद पुलिस का बड़ा एक्शन
रामनगर क्षेत्र में तमंचे की नोंक पर अपहरण, मारपीट और लूट की सनसनीखेज घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को नैनीताल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के सख्त निर्देशों पर की गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 26 दिसंबर 2025 को शुभम कश्यप पुत्र श्री दिलीप राम, निवासी मोहल्ला भवानीगंज, छोटी नहर के पास, तहसील रामनगर, जिला नैनीताल ने कोतवाली रामनगर में तहरीर दी थी। पीड़ित ने बताया कि समीर खान नामक युवक ने उसे बहला-फुसलाकर जबरन अपनी बुलेट मोटरसाइकिल पर बैठाया और अपहरण कर लिया। इसके बाद अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट, गाली-गलौज की गई तथा जान से मारने की धमकी दी गई।
आरोप है कि अभियुक्तों ने देशी तमंचा पीड़ित की कनपटी पर रखकर उसकी जेब से पर्स लूट लिया, जिसमें नगदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया।
पीड़ित की तहरीर के आधार पर कोतवाली रामनगर में FIR संख्या 428/25 अंतर्गत विभिन्न धाराओं बीएनएस एवं धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेश पर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री मनोज कुमार कत्याल एवं क्षेत्राधिकारी रामनगर श्री सुमित पांडे के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रामनगर श्री सुशील कुमार के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने सुरागरसी और मुखबिर तंत्र की मदद से घटना में संलिप्त तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में
1️⃣ समीर खान पुत्र जावेद खान, निवासी बम्बाघेर, रामनगर
2️⃣ ईशान खान उर्फ पव्वा पुत्र मोहम्मद शावेज, निवासी शक्तिनगर पूछड़ी, रामनगर
3️⃣ रिहान अल्वी पुत्र मोहम्मद हनीफ, निवासी तेलीपुरा, रामनगर
शामिल हैं।
पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा, बुलेट मोटरसाइकिल, लूटा गया काले रंग का पर्स जिसमें 290 रुपये नकद व अन्य दस्तावेज थे, साथ ही पीड़ित का आधार कार्ड भी बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि तीनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
