रुद्रपुर जा रहे हल्द्वानी निवासी बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत
रुद्रपुर, उत्तराखंड – नेशनल हाईवे 109 पर एक दुखद हादसे में ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार सुबह हुई, जब 41 वर्षीय जगदीश चंद्र पंत, जो हल्द्वानी के देवलचाड़ में अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ रहते थे, रोजाना की तरह बाइक से रुद्रपुर जा रहे थे।
सूत्रों के अनुसार, पंत जब पंतनगर मोड़ के पास पहुंचे, तो पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक कुछ दूरी तक बाइक सवार को घसीटते हुए ले गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए पंत को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पंत मेट्रोपोलिस मॉल में स्थित एक कपड़े के शोरूम में मैनेजर थे। हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक और बाइक को अपने कब्जे में ले लिया और ट्रक चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। परिवारवालों को घटना की सूचना मिलते ही उनका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
