नैनीताल: भुजियाघाट में कार खाई में गिरी, एक युवक की मौत, दो गंभीर घायल
नैनीताल, 9 मई 2025:नैनीताल जिले के भुजियाघाट क्षेत्र के लमजाला में गुरुवार देर रात एक कार हादसे का शिकार हो गई। करीब 25 फीट गहरी खाई में गिरने से बिंदुखत्ता निवासी युवक सैम उर्फ सूरज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
काठगोदाम पुलिस के अनुसार, मृतक सैम उर्फ सूरज (पुत्र तारा सिंह), अपने दो दोस्तों कमल नेगी और सुजान सिंह नेगी के साथ घूमने के लिए भुजियाघाट गया था। लौटते समय लमजाला के समीप एक मोड़ पर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। दुर्घटना के समय तीनों युवक कार में सवार थे।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर घायलों को खाई से बाहर निकाला गया। सभी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सैम को मृत घोषित कर दिया। कमल और सुजान की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। थाना प्रभारी (एसओ) ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है। घायल युवकों के बयान के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
