बागेश्वर में भाजपा द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर संगोष्ठी, सम्मान दिवस एवं सहभोज कार्यक्रम संपन्न
संवाददाता सीमा खेतवाल
बागेश्वर, 20 अप्रैल 2025: भारतीय जनता पार्टी द्वारा 14 से 20 अप्रैल तक मनाए जा रहे डॉ. भीमराव अंबेडकर पखवाड़े के अंतर्गत आज माधव गार्डन, बागेश्वर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संगोष्ठी, सम्मान दिवस एवं सहभोज का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों की भागीदारी रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आईटीबीपी के कमांडेंट एवं एवरेस्ट विजेता श्री हीराराम जी ने की। कार्यक्रम के संयोजक भाजपा के जिला उपाध्यक्ष श्री मथुरा प्रसाद जी रहे। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में बागेश्वर जिला प्रभारी एवं पूर्व विधायक श्री कैलाश शर्मा और भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती हरीप्रिया जोशी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रभा गढ़िया जी ने मंच पर उपस्थित सभी माननीय अतिथियों का स्वागत किया और अंबेडकर जी के विचारों को आज के समाज में प्रासंगिक बताया।
मुख्य वक्ता श्री कैलाश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने डॉ. अंबेडकर को वास्तविक सम्मान दिया है। उन्होंने बताया कि 1952 के चुनाव में कांग्रेस ने डॉ. अंबेडकर को हराने की साजिश रची थी, जो दलित सम्मान की अनदेखी का एक उदाहरण है। इसके विपरीत, भाजपा ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) जैसे निर्णयों के माध्यम से अनुसूचित जातियों और वंचित वर्गों का मान-सम्मान बढ़ाया है।
इस अवसर पर सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष, अनुसूचित जाति समाज के प्रतिनिधि, तथा प्रत्येक मंडल से चयनित पाँच-पाँच लोगों को सम्मानित किया गया। इससे समाज में सकारात्मक संदेश गया और भाजपा की सामाजिक समरसता की भावना उजागर हुई।
कार्यक्रम के पश्चात सहभोज का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने सहभागिता की। यह कार्यक्रम सामाजिक एकता और भाईचारे का प्रतीक बनकर सामने आया।
विधायक बागेश्वर श्रीमती पार्वती दास, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बसंती देव,गरुड़ ब्लॉक प्रमुख श्रीमती हेमा बिष्ट,नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेश खेतवाल,पिथौरागढ़ प्रभारी श्री कुंदन सिंह परिहार,नगर पंचायत अध्यक्ष कपकोट श्रीमती गीता ऐठानी, कार्यक्रम सह-संयोजक: श्रीमती दीपा आर्य, सुनीता टम्टा, गोपाल राम टम्टा, भास्कर दास तथा अन्य वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
